पूर्व भाजपा प्रत्याशी की मौत

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

पूर्व भाजपा प्रत्याशी की मौत
VR Media Himachal
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की मंगलवार को जहर निगलने से मौत हो गई। मंगलवार शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। किन्हीं कारणों से राकेश और उनकी पत्नी ने सोमवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें टांडा ले गए थे। उपचार के दौरान मंगलवार अपराह्न चार बजे राकेश ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी खतरे से बाहर है।
वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पोस्टमार्टम और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिवार के सदस्यों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है। राकेश की पत्नी टांडा में उपचाराधीन हैं।

Related posts

Leave a Comment