एक दिवसीय प्रवास पर नाहन पहुंचे पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा, पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक, साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिए निर्देश,

एक दिवसीय प्रवास पर नाहन पहुंचे पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा,
पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक,
साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिए निर्देश,
VR Media Himachal
नाहन। बुधवार को IPS, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन पहुंचे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन के सभागार में जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थाना प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर में घटित विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों तथा कानून व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा की तस्करी, साइबर अपराधों, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, तथा साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि नशे के कारोबार के मुख्या सप्लायर को बैकवर्ड लिंकेज करके खोजा जाए। पुलिस महानिदेशक ने ये निर्देश भी दिए कि जो लोग लगातार नशे के कारोबार में शामिल है। PITSNDPS एक्ट के तहत कारवाही करे, तथा जो लोग कमर्शियल क्वांटिटी में पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं, उनकी NDPS एक्ट के अंतर्गत फाइनेशियल इन्वेस्टिगेश करके उसकी प्रॉपर्टी सीज करवाएं।

 

*साइबर क्राइम*
पुलिस महानिदेशक ने साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा सैनिक सम्मेलन का प्रतिनिधित्व भी किया गया तथा सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय ने पुलिस जवानों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस महानिदेशक महोदय ने पुलिस जवानो को विश्वास दिलाया कि वह उनके कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के साथ भरा जा रहा है जिसके लिए पुलिस विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया को भी तेज किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने सभी पदों के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी डियूटी पूरी ईमानदारी व निष्टपूर्वक करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को जनता से परस्पर मधुर व्यवहार एवं अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया। सैनिक सम्मेलन के उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों के साथ एक भी एक बैठक का आयोजन किया तथा उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत उनके निवारण के लिए निर्देश जारी किए। पुलिस महानिदेशक ने सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों को जिला में अपराधों की रोकथाम हेतु विभाग का सहयोग करने का भी आह्वान भी किया। बैठक के दौरान रमन कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, योगेश रोल्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर, अदिति सिंह SDPO पांवटा साहिब, रमाकान्त ठाकुर, उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), विद्या चंद नेगी, SDPO राजगढ़ तथा मुकेश कुमार SDPO संगड़ाह उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment