


सहसपुर देहरादून निवासी युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या मामला दर्ज,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पुलिस थाना पांवटा साहिब के तहत फंदा लगाकर आत्महत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब को सूचना मिली कि नानू नामक व्यक्ति ने गले में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिस पर पांवटा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस टीम मने मौके पर पाया कि पातलियों में सड़क किनारे बहुत सारे लोग एकत्रित थे। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर स्थानीय निवासी रामानंद पुत्र रामस्वरुप निवासी वार्ड न01 भपपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 ने बताया कि गोविंन्द उर्फ नानू पुत्र जयपाल निवासी गांव व डा0 जस्सोंवाला थाना सहसपुर जिला दैहरादून उतराखण्ड को इसकी दुकान पर DJ चलाने के लिए रखा था, जो किराये की दुकान के अन्दर सोता था।
उन्होंने बताया कि आज प्रातः जब यह दुकान पर गया और दुकान का शटर खोलकर देखा तो गोविन्द ने रस्सी का फंदा लगाकर DJ के डिब्बो के उपर रखा स्टेलेजर के डिब्बा के कुन्डे के साथ रस्सी बान्धकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इन्हे भी मृत्तक की मृत्यु पर कोई शक शुभा न है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके दादा मंगत राम कटारियो के सपूर्द किया गया। मामले की कार्यवाही धारा 194 BNSS के तहत की जा रही है।