


मधुलिका राठी बनी कैरियर अकादमी नाहन की नई निदेशक,
अकादमी के पूर्व निदेशक पर लगे हैं अपहरण व अश्लीलता के आरोप,
VR Media Himachal
नाहन। कैरियर अकादमी की मैनेजमेंट ने एक आपातकाल बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अकादमी के निदेशक मनोज राठी को तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से हटा दिया गया है, और उनकी जगह पर मधुलिका राठी पत्नी स्वर्गीय ललित राठी को नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय अकादमी के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया। मैनेजमेंट ने यह कदम अकादमी की बेहतरीन कार्यप्रणाली और भविष्य के विकास के लिए उठाया है।
बता दें कि बीती 15 जनवरी को कैरियर अकादमी की काउंसलर ने निदेशक मनोज राठी पर अपहरण और अश्लीलता का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मनोज राठी को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी किया है। हालांकि, अभी तक मनोज राठी पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि वह भूमिगत होकर अग्रिम जमानत की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, पीड़िता शिक्षिका एक अधिवक्ता की बेटी है, जिस कारण बार एसोसिएशन नाहन ने भी निर्णय लिया है कि वे मनोज राठी का केस नहीं लड़ेंगे।