मजारा पुलिस ने देहरादून से दबोचा 20 लाख के फ्रॉड का आरोपी,
पूरुवाला स्थित एक औद्योगिक इकाई से 20 लाख का फ्रॉड करके हुआ था फरार,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पुलिस थाना माजरा की टीम ने गत दोनों एक फैक्टरी में 20 लाख का गबन करने वाले आरोपी को देहरादून से धर-दबोचा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित नेगी निवासी रिखणीखोल पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड पुरुवाला पांवटा साहिब एक फैक्टरी से 20 लाख का फ्रॉड करके फरार हो गया था। जिसके बाद माजरा पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया व माजरा पुलिस की टीम में ASI आशीष कुमार, HC सुरिंदर कुमार, HASI राजिंदर, constable अमरजोत सिंह ने देहरादून से आरोपी को गिरफ्तार करके पांवटा साहिब लाया है। जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
मजारा पुलिस ने देहरादून से दबोचा 20 लाख के फ्रॉड का आरोपी, पूरुवाला स्थित एक औद्योगिक इकाई से 20 लाख का फ्रॉड करके हुआ था फरार,
