*पांवटा साहिब में 156 बोतले अंग्रजी शराब के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार*

*पांवटा साहिब में 156 बोतले अंग्रेजी शराब के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार*
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस थाना पांवटा साहिब ने अपनी टीम के साथ रात्री गश्च के दौरान ब्रदीपुर चौक पर गाड़ी नम्बर *CH03Z-6951 होण्डा सिटी* को नियमित जांच के लिए रोका। जिसको चालक प्रिन्स पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भुंगरनी डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 36 वर्षीय चला रहा था। चैकिंग के दौरान उपरोक्त गाड़ी की डिक्की मे से 13 गत्ता पेटीयां शराब अंग्रेजी (12 पेटी ROYAL STAG व एक पेटी IMPEREAL BLUE ) कुल 156 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

 

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।

Related posts

Leave a Comment