


सिरमौर पुलिस ने दिया मानवता व संवेदनशीलता का परिचय, लापता व्यक्ति का परिवार से करवाया भावुक पुर्नमिलन,
VR Media Himachal
नाहन। हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। नाहन विकास खंड के देवका पुड़ला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के मिलने की सूचना पर नाहन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए यह सराहनीय कार्य किया है। जिसकी बदौलत उक्त व्यक्ति का बिछड़ा परिवार फिर से मिल गया है। यह घटना पुलिस और समाज के सामूहिक प्रयासों की प्रेरक मिसाल बनकर सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवका पुड़ला के प्रधान नरेश चंद और वार्ड सदस्य जगदीप सिंह ने नाहन पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे भोजन कराया और सूचना मिलने पर नाहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति से पूछताछ की। अज्ञात व्यक्ति केवल बंगाली भाषा बोलता था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, पुलिस ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए उसके बताए विवरणों के आधार पर पश्चिम बंगाल के तूफानगंज थाने से संपर्क किया। व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के माध्यम से व्यक्ति की पहचान कूच बिहार जिले के निवासी मदन शाह के रूप में हुई है।
जिसके बाद मदन शाह के भांजे विपिन शाह ने पुष्टि की कि वह उनका मामा है, जो लंबे समय से लापता था। विपिन शाह ने बताया कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 फरवरी 2024 को तूफानगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद सोमवार को उसकी बहन राधा देवी और भांजा विदेश शाह उत्तर प्रदेश के वृंदावन से नाहन पहुंचे। सिरमौर पुलिस ने न केवल मदन शाह को सुरक्षित उनके परिवार के सुपुर्द किया, बल्कि अपने प्रयासों से धनराशि एकत्रित कर उन्हें उनके मूल निवास तक पहुंचाने की भी व्यवस्था भी की है।
उधर, इस संदर्भ में सिरमौर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) योगेश रोल्टा ने बताया कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मदन शाह को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने इस कार्य में शामिल पुलिस कर्मियों की भी प्रशंसा की है।