लोक निर्माण मंत्री के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन, अब लोक निर्माण मंत्री 31 जनवरी को होंगे ग्राम पंचायत करयाली के प्रवास पर,

लोक निर्माण मंत्री के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन,
अब लोक निर्माण मंत्री 31 जनवरी को होंगे ग्राम पंचायत करयाली के प्रवास पर,
VR Media Himachal
शिमला। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के प्रवास में किन्हीं कारणों से संशोधन किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि अब लोक निर्माण मंत्री 30 जनवरी, 2024 की जगह 31 जनवरी, 2024 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करयाली के प्रवास पर होंगे।

 

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 31 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे शाड़ा-नडोट सम्पर्क मार्ग, गांव नलाह सम्पर्क मार्ग तथा ग्राम पंचायत करयाली में मटयोग गांव के लिए सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे।

Related posts

Leave a Comment