


हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर झटका स्वर्ण पदक,
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने महिला कबड्डी टीम को दी शुभकामनाएं,
VR Media Himachal
शिमला। 38वीं नेशनल गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा को फाइनल मुकाबले में हराकर लगातार तीसरी मर्तबा स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। हरिद्वार में हुए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार हरियाणा को 27-22 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है। एवं कबड्डी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।