JEE MAINS परीक्षा में BRC इंस्टिट्यूट नाहन के 11 छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, इंस्टिट्यूट के छात्रों ने 90% से अधिक अंक लेकर उत्तरण की परीक्षा, BRC नाहन में JEE के लिए मार्च माह में शुरू किया जाएगा कोचिंग कोर्स: पवन कुमार मंमगई,

JEE MAINS परीक्षा में BRC इंस्टिट्यूट नाहन के 11 छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा,
इंस्टिट्यूट के छात्रों ने 90% से अधिक अंक लेकर उत्तरण की परीक्षा,
BRC नाहन में JEE के लिए मार्च माह में शुरू किया जाएगा कोचिंग कोर्स: पवन कुमार मंमगई,
VR Media Himachal
नाहन। NTA द्वारा घोषित की गई JEE MAINS परीक्षा के पहले सेशन में BRC इंस्टिट्यूट नाहन के छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है। गज दो दिन पूर्व घोषित हुई परीक्षा परिणाम में इंस्टिट्यूट के 11 छात्रों ने यह परीक्षा अच्छे पर्सेंटाइल से उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा परिणाम में सारांश तोमर 98.36% युगांक 95.14, आराध्य अग्रवाल 95.8, अभिनव विष्ट 94, प्रांजल 93.56, रक्षित रमौल 92.90, वैभवी 90 व ओजस्वी, विश्व राज, आदित्य व अमन ने अच्छे परसेंटाइल से परीक्षा उत्तीर्ण की है।

 

मीडिया से बात करते हुए BRC इंस्टिट्यूट नाहन के समन्वयक पवन कुमार मंमगई ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इंस्टिट्यूट के समन्वयक पवन कुमार मंमगई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में JEE MAINS का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद बीआरसी में JEE के लिए कोचिंग कोर्स मार्च माह में शुरू किया जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए निखारा जा सके। उन्होंने बताया कि जब विद्यार्थी लगन व अनुशासन से प्रयास करता है, तो सफलता उसके कदम अवश्य चूमती है।

Related posts

Leave a Comment