


सड़क के साथ ढांग में गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत,
संगड़ाह में बीयर बार के समीप ढांग में गिरा 30 वर्षीय विवेक,
VR Media Himachal
श्री रेणुका जी। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सड़क के साथ ढांग में गिरने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार संगड़ाह में मंगलवार सायं बीयर बार के समीप सड़क के साथ ढांग में गिरने से 30 वर्षीय विवेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार विवेक अपने भाई की दुकान से अपने घर जा रहा था कि संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क से नीचे टिकरी संपर्क मार्ग पर जा गिरा और उसके सिर में काफी चोट आई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वह उसे संगड़ाह अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया जिसके बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मृतक के परिजनों को राहत राशि जारी की जा सकेगी।