सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने उत्तमाला में घर पर दबोचा चिट्टा तस्कर, 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद, इस साल ND&PS Act के तहत सिरमौर पुलिस ने अब तक कुल 33 मुकदमे दर्ज कर 47 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने उत्तमाला में घर पर दबोचा चिट्टा तस्कर, 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद,
इस साल ND&PS Act के तहत सिरमौर पुलिस ने अब तक कुल 33 मुकदमे दर्ज कर 47 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
VR Media Himachal
नाहन। जिला सिरमौर में सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों, चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ छेड़े गए अभियान के तहत पिछले कल जिला पुलिस की SIU टीम जब गस्त पर थी तो सूचना मिली कि हितेश कुमार (हैप्पी) निवासी गांव उत्तमाला डा0 शम्भुवाला तहसील नाहन, जिला सिरमौर अपने घर से चिट्टा बेचने का कारोबार करता है और बहुत सारे युवाओं को चिट्टे का शिकार बना चुका है। अगर अभी उसके घर में दबीश की जाए तो भारी मात्रा मे चिट्टा मिल सकता है । इस सूचना पर SIU टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए हरीश कुमार हैप्पी के घर की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान उसके कमरे से 5.8gm चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी हितेश कुमार हैप्पी के ख़िलाफ़ Sec-21 ND&PS Act के तहत सदर थाना नाहन मे मुक़दमा दर्ज किया गया।आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आगामी अन्वेषण अमल में लाया जाएगा।

 

इसके साथ ही एक अन्य मामला दिनाक 17-2-25 को पाँवटा साहब पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ है। जिसमे 1.614 kg चरस बरामद कर आरोपी प्रदीप कुमार के ख़िलाफ़ पुलिस थाना पाँवटा साहिब मे sec-20 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसे पिछले कल माननीय न्यायालय में पेश किया गया और चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है व मामले में आगामी जांच जारी है।
गौरतलब है कि इस साल ND&PS Act के तहत सिरमौर पुलिस ने अभी तक कुल 33 मुकदमे दर्ज कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment