


*पांवटा पुलिस ने दो मामलों में 16.8 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला व एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने मानवेन्द्र ठाकुर हि0पु0से0 SDPO पांवटा साहिब के दिशा निर्देशों पर दो अलग-अलग मामलों में 02 आरोपियो से 16.8 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंकी पत्नी दीप राम ऊर्फ दीपू निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 के घर से 8.8 ग्राम स्मैक /चिट्टा बरामद किया। उक्त महिला अपने घर से स्मैक बेचने का धंधा करती है।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सन्व्वर अली उर्फ़ सोनू सुपुत्र अख्तर अली निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाक घर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखंड के कब्जे से गर्ल स्कूल पांवटा साहिब के नजदीक 8 ग्राम स्मैक / चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीयों के विरूद्ध ND&PS Act के अंतर्गत अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं । मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।