महाविद्यालय संगड़ाह में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव, छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मानसपटल पर छोड़ी गहरी छाप, मनोज व करीना को महाविद्यालय गौरव पुरस्कार सुखो दुखों रा ताणा रो बाणां तुंएं ईशरे लाया रे, पहाड़ी गीत पर झूमे दर्शक एवं मुख्य अतिथि

महाविद्यालय संगड़ाह में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव,
छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मानसपटल पर छोड़ी गहरी छाप,
मनोज व करीना को महाविद्यालय गौरव पुरस्कार
सुखो दुखों रा ताणा रो बाणां तुंएं ईशरे लाया रे, पहाड़ी गीत पर झूमे दर्शक एवं मुख्य अतिथि
VR Media Himachal
श्री रेणुका जी। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के सेंकड़ों छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में  विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक रेणुका चुनाव क्षेत्र विनय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा इनके साथ आए मंडल अध्यक्ष तपेंद्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्राचार्य डॉ मीनू भास्कर ने मुख्य अतिथि को टोपी,शोल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस दौरान उनके साथ आए गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।जिसके उपरांत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

 

कार्यक्रम के मध्य में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महाविद्यालय में वर्ष भर हुई गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया तथा छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने महाविद्यालय में स्टाफ की कमी, महाविद्यालय में इग्नू व स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू करने की मांग के साथ यहां पर डा प्रेम सिंह के नाम पर संग्रहालय तथा झिलो देवी के नाम पर हयूमन लाईब्रेरी बनाने तथा महाविद्यालय को एक मोडल बनाने का मुख्य अतिथि को आश्वासन दिया।

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना से कार्यक्रम का आगाज किया इसके उपरांत एक के बाद एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। लोक नृत्य, नाटक, गायन , पंजाबी, हरयाणवी राजस्थानी और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान शुभंम व सोनाक्षी ने सितार पर तो से नैना लागे रे धुन बजा कर दर्शकों की वाहवाही लूटी जिसमें इनका साथ प्रो विनोद ने दिया।सिमरन ने दुनिया किसी के प्यार में गजल प्रस्तुकी पहाड़ी कवि आत्म राम ने हास्य कविता सुनाकर दर्शकों को लोटपोट किया। सिमरन व ममता ने सुखो दुखों  रा ताणा रो बणा प्रस्तुत कर मुख्य अतथि व दर्शकोंको को घूमने पर मजबूर कर दिया

मुख्य अतिथि ने छात्रों वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित किया। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य , पीटीए अध्यक्ष व सीएससीए अध्यक्ष द्वारा रखी विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंच निर्माण पर कहा कि 70लाख की राशि लो नि विभाग के पास पड़ी है इसका निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा। हेलीपैड से महाविद्यालय तक संपर्क मार्ग, वोकेशनल, स्नातकोत्तर व इग्नू सेंटर खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी अच्छी निधि से दो आरो डिस्पेंसर लगाने की घोषणा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सम्मन—–
मनोज एवं करीना को महाविद्यालय गौरव पुरपरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा सुगम संगीत में जिला व राज्य स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सिमरन कोसम्मानित किया गया, बेस्ट रोवर मनोज शर्मा रेडरिबन क्लब नेहा कुमारी,ज्योति भारद्वाज, के अलावा नेहा पूजा सुगंधा प्रथम ठाकुर को सम्मानित किया गया
सभी विषयों में अव्वल रहे छात्रों में मंजू बाला अंजना शर्मा ,रोहित कुमार, निशांत शर्मा मनोज शर्मा संजना कमारी करीना तमन्ना ठाकुर पूनमदेवी, निशांत शर्मा मनोज शुभम नेहा पूनम तमन्ना शुभम लता विशाल रंजन मुस्कान सतपाल आदि को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान उप मंडल अधिकारी सुनील कायस्थ, पीटीए अध्यक्ष रामेश्वर भारद्वाज, मुख्य सलाहकार हीरापल शर्मा, उपाध्यक्ष धनवीर शर्मा, एसडीओ लोनिवि दलवीर राणा, एसडीओ आई पीएच अनिल ठकुर व कार्यकारी पधानाचार्य हिरदाराम शर्मा, पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, हेमचंद, विरेन्द्र सिंह के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment