


इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेलों में जिला सिरमौर के हेमचंद शर्मा ने जीता रजत पदक,
क्षेत्र में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता,
VR Media Himachal
नाहन। हाल ही में इटली में आयोजित रामा गांव के निवासी व स्पेशल ओलंपिक्स के शीतकालीन खेलों में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन के छात्र हेमचंद ने स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
मीडिया से बात करते हुए ग्राम पंचायत रामाधौण के प्रधान रामकुमार रमौल ने बताया कि रामा निवासी हेमचंद ने एफ 14 स्नो बोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जिस दिन से ग्रामीणों को उनके पदक जीतने का समाचार मिला, उस दिन के बाद पूरे गांव समेत धारटीधार क्षेत्र में जाश्न का माहौल है।
उन्होंने बताया कि हेमचंद आस्था स्पेशल स्कूल नाहन का छात्र है, ओर रामा गांव का स्थानीय निवासी है। हेमचंद ने स्नो बोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीता है, जोकि देश के लिए बड़ी गर्व की बात है।