


सिरमौर पुलिस ने बस स्टैंड नाहन में 3.8 ग्राम चिट्टा/हिरोइन के साथ दबोचा युवक, मामला दर्ज,
VR Media Himachal
नाहन। रविवार को पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टैंड नाहन मे चिट्टा/हिरोइन बेचने का कार्य करता है।
सुचना के आधार पर पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की पुलिस टीम ने बस स्टेंड कच्चा टैंक नाहन में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति आकाश वर्मा उर्फ सोनू पुत्र स्व0 सतीश कुमार निवासी मकान नम्बर 136/7 गुन्नूघाट बाजार नाहन, तहसील व थाना नाहन, जिला सिरमौर, हि.प्र के कब्जे से 3.8 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।