डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक: एल.आर.वर्मा, युवाओं को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यूको आरसेटी: उपायुक्त यूको आरसेटी की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं स्थानीय परामर्श समिति की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक: एल.आर.वर्मा,
युवाओं को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यूको आरसेटी: उपायुक्त
यूको आरसेटी की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं स्थानीय परामर्श समिति की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित,
VR Media Himachal
नाहन। कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा ने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर (यूको आरसेटी) की जिला स्तरीय समीक्षा समीति एवं स्थानीय परामर्श समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत डेयरी फार्मिग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, वस्त्र चित्र कला उद्यमी सहित करीब 25 ट्रेड़ों में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में दिए जा रहे निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण का लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए।
उन्होंने डिजिटल पेमेंट जागरूकता को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूकता के साथ-साथ अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के एनपीए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है इसके लिए बैंकों को ऋण वसूली हेतु आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला के 2 हजार से कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों को भी बैंकिग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि संस्थान में लगने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की समय पर पात्र युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वयं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी एवं प्रशंसनीय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने बैंकों से सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को उदारपूर्वक ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
एल.आर.वर्मा ने वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में हुई प्रगति की समीक्षा, शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन धन योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम की सितंबर, 2024 तक की समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि जब भी आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है तो सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करना सुनिश्चित बनायें।
यूको आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा गत तीन माह के दौरान दिसंबर 2024 तक 362 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
एलडीएम सनोज कुमार ने बैठक का संचालन किया और यूको आरसेटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी बैंकों से यूको आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु उदारता और सरलता से ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
बैठक में आरबीआई शिमला से तरुण चौधरी, एजीएम नाबार्ड बिक्रमजीत सिंह, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डॉ. ठाकुर भगत, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment