शादी का झांसा देखकर पीड़िता से 6 माह तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी युवक, 17 वर्षीय नाबालिक ने महिला पुलिस थाना नाहन में दर्ज करवाई शिकायत, उप मंडल पांवटा साहिब का बताया जा रहा है मामला,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

शादी का झांसा देखकर पीड़िता से 6 माह तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी युवक,
17 वर्षीय नाबालिक ने महिला पुलिस थाना नाहन में दर्ज करवाई शिकायत,
उप मंडल पांवटा साहिब का बताया जा रहा है मामला,
VR Media Himachal
नाहन। महिला पुलिस थाना नाहन में एक 17 वर्षीय युवती ने उसके साथ बलात्कार और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती कक्षा जमा एक की छात्रा है। जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता के गरीब होने का फयदा उठाकर उसे शादी का झांसा देकर व उसके परिवार की मदद करने की बात कहकर उससे पिछले 6 महीने से शारीरिक संबंध बनाता रहा।

 

पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि आरोपी के साथ उसकी करीब 6 महीने पहले ही जान-पहचान हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने उसका शोषण करते हुए उसे शादी का आश्वासन दिया और कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन जब युवती तीन महीने की गर्भवती हुई, तब आरोपी उस पर गर्भपात कराने का दबाव डालने लगा और उसे धमकी दी कि यदि उसने इस मामले की सूचना पुलिस या किसी को दी, तो वह उसे जान से मार देगा।

 

मामला पांवटा साहिब उपमंडल का बताया जा रहा है। चूंकि पीड़िता की उम्र 17 साल है, लिहाजा पोक्सो एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक पीड़ित व आरोपी पक्ष की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। अलबत्ता ये बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता की मृत्यु हो चुकी है।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता ने अपनी माता की मौजूदगी में मामले की सूचना नाहन महिला थाना को दी। टीम ने तत्काल मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment