


पांवटा साहिब में मवेशियों के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू समाज,
सोमवार देर रात प्रशासन ने शांत करवाएं प्रदर्शनकारी,
देहरादून-चंडीगढ़ हाइवे रात्रि करीब 9 बजे हुआ यातायात के लिए बहाल,
पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को किया डिटेन: SP
पुलिस लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए कर रही गम्भीरता से जांच: SP
SP एनएस नेगी ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर सोमवार को मिले मवेशियों के अवशेष के बाद भड़के माहौल को आखिर देर शाम प्रशासन के आलाधिकारियों ने शांत करवा दिया है। नेशनल हाईवे देहरादून-चंडीगढ़ भी करीब 5 घण्टे के बाद रात्रि करीब 9 बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। यहां इससे पहले धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी भी पहुंचे और उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों के साथ हाइवे पर बैठकर अपना रोष जाहिर किया।
मीडिया से बात करते हुए जिला के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर मवेशियों के अवशेष मिलने के मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया गया है। जिनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। सिरमौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
गौर हो कि हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर सोमवार दोपहर मवेशियों के अवशेष मिले थे। जिसके बाद से माहौल भड़का और हिंदूवादी संगठनों समेत स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे भी यातायात के लिए ठप्प कर दिया गया। प्रशासन के मंगलवार दोपहर तक आरोपियों को दबोचने के आश्वासन के साथ प्रदर्शन समाप्त किया गया।