हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सिरमौर इकाई ने इंश्योरेंस होल्डर को दो सप्ताह के भीतर दिया क्लेम का पूरा पैसा, बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश गुप्ता ने अपने ग्राहक को दिया 50 लाख रुपए का चैक,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सिरमौर इकाई ने इंश्योरेंस होल्डर को दो सप्ताह के भीतर दिया क्लेम का पूरा पैसा,
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश गुप्ता ने अपने ग्राहक को दिया 50 लाख रुपए का चैक,
VR Media Himachal
नाहन। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति की सालवाला-पुरुवाला शाखा ने सरोज सेवी पत्नी स्व.मलकीत सिंह को सोमवार को 50 लाख की राशि का चैक सौंपा। यह चैक बैंक के जिला कार्यालय नाहन में वरिष्ठ प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा पीड़ित परिवार को सौंपा गया।

 

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेशर राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय नाहन के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश गुप्ता ने बताया कि हमारा ग्राहक अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन जो बीमा उन्होंने करवाया था, उसका क्लेम देकर परिजनों का कुछ दुख तो बांट सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि सरोज देवी के पति मलकीत सिंह ने बैंक की सालवाला पुरुवाला शाखा में दो वर्ष पूर्व एक टर्म इंशोरेंस करवाई थी, जो बैंक की टाईअप कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंशोरेंस कंपनी से ली गई थी, लेकिन पिछले महीने मलकीत सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इसके बाद उनकी पत्नी सरोज ने बैंक की सालवाला-पुरुवाला शाखा में क्लेम के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि कंपनी ने दो सप्ताह के भीतर क्लेम को पास कर सोमवार को उन्होंने सरोज देवी को 50 लाख की राशि का चैक सौंपा है।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक लाजेंद्र तोमर, अजय गोयल, अरुण कुमार, पुनिया राम, एचडीएफसी लाइफ इंशोरेंस के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव व मृतक के परिजन मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment