देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन,
केंद्र ने राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश,
VR Media Himachal
नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, एमएचए से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य सात मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे।

 

इस अभ्यास के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे और आम नागरिकों व छात्रों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि दुश्मन के हमले के के वक्त खुद की सुरक्षा कैसे करें। ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट की तैयारी और महत्त्वपूर्ण प्लांट्स व संस्थानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था भी की जाएगी। राज्यों से कहा गया है कि वे अपने निकासी योजनाओं को अपडेट करें और उसका रिहर्सल करें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

 

सलाल डैम के गेट बंद होने के बाद चिनाब का जलस्तर गिरा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार के बाद सलाल डैम के गेट बंद कर दिए हैं। इनसे पाकिस्तान को पानी जा रहा था। सलाल डैम के गेट बंद होने के बाद चिनाब नदी का जलस्तर काफी घट गया है। वहीं भारत कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में दो जलविद्युत परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दो मौजूदा जलविद्युत परियोजनाओं सलाल और बगलिहार के जलाशयों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए काम शुरू किया गया है।

Related posts

Leave a Comment