कालाअंब के खारी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में, दोनों गुटों के लगभग 10 लोग घायल, पेड़ों के जबरन कटान पर भड़का विवाद,

कालाअंब के खारी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में,
दोनों गुटों के लगभग 10 लोग घायल, पेड़ों के जबरन कटान पर भड़का विवाद,
VR Media Himachal
नाहन। हिमाचल व हरियाणा सीमा पर कालाअंब में सोमवार दोपहर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सिरमौर जिला के कालाअंब क्षेत्र के खारी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारें, लाठियां, डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खारी गांव में पेड़ काटने पर अचानक शुरू हुई इस खूनी झड़प ने लोगों में भारी खौफ पैदा कर दिया। जो मीडिया को जारी विडियो में साफ नजर आ रहा है। विडियो में में हमलावर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे है। जिसके बाद दोनों पक्षों में टकराव अधिक बढ़ गया। जानकारी के मुताबिक इस बवाल में दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हुए है, जिन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहीं, स्थिति को काबू करने पहुंचे दो पुलिसकर्मी भी हमले की चपेट में आ गए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं।

Related posts

Leave a Comment