हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की ACSTI इकाई शिमला ने नाहन में सहकारी सभाओं के लिए किया 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ,

हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की ACSTI इकाई शिमला ने नाहन में सहकारी सभाओं के लिए किया 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,
राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ,
VR Media Himachal
नाहन। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रशिक्षण संस्थान ACSTI शिमला द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में सहकारी सभाओं के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सिरमौर की विभिन्न सहकारी सभाओं से 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के मुख्यातिथि राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सहकारिता को ओर अधिक अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विक्रमजीत ने भी सभी प्रतिभागियों को सहकारी सभाओं के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान सेनवाला सहकारी सभा तथा बर्मा पापड़ी सहकारी सभा का भी भ्रमण करवाया गया। जहां सभी प्रतिभागियों ने सभा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

Related posts

Leave a Comment