सचिन चौहान को दोबारा सौंपी गई लायंस क्लब नाहन की कमान,
लायंस क्लब नाहन का 154 क्लब्स में रहाझ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,
पंचकूला में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन विनीत गोयल ने लायंस क्लब नाहन के प्रधान, सचिव व ट्रेजरार को किया सम्मानित,
VR Media Himachal
नाहन। रविवार शाम को लायंस क्लब नाहन की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए सत्र 2025-26 के लिए पुनः सचिन चौहान को प्रधान, विजय गुप्ता को महासचिव व राजीव बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके इलावा संजय चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल भाटिया सह सचिव व अमित बंसल उप कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।
मीडिया से बात करते हुए संस्थापक सदस्य लॉयन राजीव बंसल ने बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी व क्लब के वरिष्ठतम व संस्थापक सदस्य लॉयन अनिल मल्होत्रा व उप चुनाव अधिकारी लॉयन सुखदेव चौहान की देखरेख में नाहन में संपन्न हुई।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी लॉयन अनिल मल्होत्रा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में एक विशेष पुरस्कार वितरण आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 156 क्लब्स के सदस्यों ने भाग लिया। इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन विनीत गोयल ने लायंस क्लब नाहन के मौजूदा प्रधान सचिन चौहान को, बेस्ट प्रेसिडेंट, विजय गुप्ता को बेस्ट सेक्रेटरी व संस्थापक सदस्य राजीव बंसल को बेस्ट ट्रेजरार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके इलावा उक्त कार्यक्रम में नाहन क्लब से विनीत सिंघल, सुखदेव चौहान, अनिल मल्होत्रा व अजय गोयल को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब की इस अभूतपूर्व उपलब्धि को देखते हुए क्लब के सभी सदस्यों ने एकमत से मौजूदा प्रधान ओर उनकी कार्यकारिणी का आगामी वर्ष के लिए पुनः चुनाव किया है। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सचिन चौहान ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा प्राप्त बेस्ट प्रेसिडेंट के सम्मान के लिए क्लब के हर एक सदस्य व अपनी कैबिनेट का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्लब को विश्वास दिलाया कि आगामी वर्ष में भी वो क्लब को नए मुकाम पर पहुंचने के लिए वचनबद्ध है। वे लायंस क्लब नाहन की विशिष्ट व उच्चतम कार्य भावना का निर्वहन करते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत रहेंगे।