वरिष्ठ अधिवक्ता अमित अत्रि बने रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष, रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर डे पर मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉक्टर्स को किया सम्मानित,

वरिष्ठ अधिवक्ता अमित अत्रि बने रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष,
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर डे पर मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉक्टर्स को किया सम्मानित,
VR Media Himachal
नाहन। पूर्व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित अत्रि की अध्यक्षता में मंगलवार को रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में सभी डॉक्टर्स क़ो सम्मानित किया गया।यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित अत्रि ने बताया कि इस दौरान रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सचिव कुलदीप सिंह, अमित दाहरी पूर्व प्रधान रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स भी उनके साथ मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment