जिला सिरमौर में भारी बारिश से बिरोजा फैक्ट्री नाहन में घुसा पानी व भारी मलबा, तीन कमरों समेत पानी के टेंक व अन्य सामान क्षतिग्रस्त, फैक्ट्री में कामकाज रहा बंद, नाहन शिमला हाईवे को भी हुआ भारी नुकसान,

जिला सिरमौर में भारी बारिश से बिरोजा फैक्ट्री नाहन में घुसा पानी व भारी मलबा,
तीन कमरों समेत पानी के टेंक व अन्य सामान क्षतिग्रस्त, फैक्ट्री में कामकाज रहा बंद,
नाहन शिमला हाईवे को भी हुआ भारी नुकसान,
VR Media Himachal
नाहन। जिला सिरमौर में सोमवार रात को हुई भारी बारिश से जहां नाहन शिमला हाईवे धंस गया है, वही बिरोजा फैक्ट्री नाहन में भी भारी नुक्सान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार देर-रात हुई बारिश से पूरे नाहन-शिमला हाईवे से फैक्ट्री में पानी और मलबा घुस गया। जिससे फैक्ट्री परिसर को भारी नुकसान हुआ है। वहीं मंगलवार को फैक्ट्री में प्रोड्क्शन वर्क का कार्य भी रोक दिया गया है। जबकि फैक्ट्री परिसर में मलबा घुसने से तीन कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे फैक्ट्री के कार्य भी प्रभावित हुए है।
फैक्ट्री परिसर में पानी भरने से मशीनरी और अन्य जरूरी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। क्योंकि घटना के समय फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।

Related posts

Leave a Comment