जिला सिरमौर में गुरु शिष्य की छवि फिर हुई दागदार, विकासखंड नाहन में सरकारी स्कूल के अध्यापक पर लगे नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप, महिला पुलिस थाना नाहन में दर्ज हुआ मामला,

जिला सिरमौर में गुरु शिष्य की छवि फिर हुई दागदार,
विकासखंड नाहन में सरकारी स्कूल के अध्यापक पर लगे नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप,
महिला पुलिस थाना नाहन में दर्ज हुआ मामला,
VR Media Himachal
नाहन। सोमवार को महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कारवाई कि इसकी बेटी जो 07 वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढती है, और उसके साथ उसके स्कूल के एक अध्यापक ने बीते 21 जून को स्कूल में योगा सिखाते समय छेड छाड़ की व डराया था कि यह बात किसी को बताई तो स्कूल से नाम काट दूंगा। जिसके आधार पर महिला पुलिस थाना नाहन में अभियोग संख्या FIR No. 16/2025 तिथि 07.07.2025 u/s 74,351(2)BNS & Sec. 10 POCSO Act के तहत मामला दर्ज किया गया। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी अध्यापक को दिनांक 8 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय अदालत मे पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत मे भेजा है। मामले में अन्वेषण जारी है।

Related posts

Leave a Comment