राजगढ़ में पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच एम्पलाईज यूनियन की बैठक संपन्न, अधिशासी अभियंता जोगिंदर चौहान ने की बैठक की अध्यक्षता

राजगढ़ में पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच एम्पलाईज यूनियन की बैठक संपन्न,
मनु छेत्री
राजगढ़। हिमाचल प्रदेश PWD एवं आईपीएच एम्पलाइज यूनियन राजगढ़ व सराहां इकाई की बैठक मंगलवार को अधिशासी अभियंता जोगिंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लोनिवि विश्राम गृह राजगढ़ में आयोजित बैठक में जल शक्ति विभाग राजगढ़ व सराहां के कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

मीडिया को जानकारी देते हुए यूनियन के राज्य कमेटी के महासचिव देवकी नंद चौहान ने बताया कि बैठक में सभी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं व मांगों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी समस्याओं व मांगों को अधिशासी अभियंता के समक्ष रखा गया। वहीं जोगिंदर चौहान ने उक्त सभी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बैठक में राजगढ़ शाखा के प्रधान सुभाष राणा, सचिव विक्रम सिंह, जिला कमेटी के उप प्रधान जगदेव सिंह, सराहां शाखा के प्रधान हेमराज, जगदीश व तपेंद्र आदि समेत लगभग एक दर्जन कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment