राजगढ़ पुलिस ने 982 ग्राम चरस के साथ धरे दो,
मनु छेत्री
राजगढ़। पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान करीब 2:30 AM (रात को) बजे कडियुथ सडक मोड पर एक मोटरसाइकल स्वार दो व्यक्तियों विरेन्द्र, निवासी गाँव व डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर तथा मोटरसाइकल चालक के साथ पीछे बैठे दुसरे व्यक्ति कपिल कुमार, निवासी गाँव व डाकघर टपरोली तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के कब्जे से 982 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों विरेन्द्र तथा कपिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। जबकि मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है, तथा अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आए हैं और अन्य कौन-2 लोग इनके साथ शामिल हैं।
राजगढ़ पुलिस ने 982 ग्राम चरस के साथ धरे दो,
