एचआरटीसी नाहन डिपो में बिछड़ी पिता-पुत्र की जोड़ी, बीमारी के चलते 27 वर्षीय पुत्र का आकस्मिक निधन, एचटीसी समेत पुरे जिला सिरमौर में शोक की लहर,

एचआरटीसी नाहन डिपो में बिछड़ी पिता-पुत्र की जोड़ी,
बीमारी के चलते 27 वर्षीय पुत्र का आकस्मिक निधन,
एचटीसी समेत पुरे जिला सिरमौर में शोक की लहर,
VR Media Himachal
नाहन। हिमाचल प्रदेश के नाहन एचआरटीसी बस डिपो में तैनात पिता-पुत्र की एक शानदार जोड़ी हमेशा के लिए बिछड़ गई है। HRTC नाहन यूनिट में परिचालक के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय डांडा-अंबोया निवासी प्रमोद सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे एचटीसी समेत पुरे जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार पिता भगत सिंह व पुत्र प्रमोद सिंह डांडा-अंबोया के रहने वाले हैं, व प्रमोद का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए और अस्पताल में आखिरी सांस ली। प्रमोद के पिता भगत सिंह भी नाहन डिपो में चालक के पद पर कार्यरत हैं। उनके लिए यह एक ऐसा सदमा है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

Related posts

Leave a Comment