कोऑपरेटिव बैंक शाखा धौलाकुआं ने बाइला में मिनी ब्रांच का किया शुभारंभ, VR Media Himachal नाहन। को-ओप्रेटिव बैंक शाखा धौलाकुआं द्वारा शनिवार को धारटीधार क्षेत्र के बयला कांसर क्षेत्र में सहकारी सभा की मिनी ब्रांच का शुभारंभ बैंक मैनेजर धौलाकुआं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह है क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जहां लोग बाइला में ही अपने पैसे निकाल ओर जमा कर सकेंगे। वहीं कोऑपरेटिव बैंक द्वारा माइक्रो atm भी सहकारी सभा को दिया गया। जिससे लोगों को पैसे…

Read More

विरासत का अनुसरण करना चाहिए: राज्यपाल, राज्यपाल ने की अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता, श्री रेणुका जी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां कहा कि संस्कृति हमारी विरासत है और हमें अपनी विरासत का अनुसरण करना चाहिए, तभी हम समृद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी हिमाचल का सबसे सुंदर तीर्थ स्थल है। माता श्री रेणुका जी और भगवान परशुराम जी के मिलन की यह परम्परा और रेणुका झील लोगों के आकर्षण का केंद्र है तथा लोग इस सदियों पुरानी परंपरा…

Read More