तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद युवक की मौत, पांवटा साहिब के गांव खोडोवाला का मामला, युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए शक के आधार कुछ ट्रक चालकों को रोका: SSP,

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद युवक की मौत,
पांवटा साहिब के गांव खोडोवाला का मामला,
युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का
जाम,
पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए शक के आधार कुछ ट्रक चालकों को रोका: SSP,
क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहन, ग्रामीणो में पनपा रोष,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के तहत आने वाले गांव खोडोवाला में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साएं क्षेत्र के ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया और क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों व नियमों का उल्लंघन करते हुए दिन रात क्षेत्र में दौड रहे भारी भरकम वाहनों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।
मीडिया से रूबरू हुए जिला एसएसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि पांवटा साहिब के गांव खोडोवाला में एक ट्रक की चपेट में आने के बाद युवक की मौत हुई है। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर कुछ टिप्पर चालकों को रोका गया है। पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए यहां चक्का जाम किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पांवटा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment