राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा: सुमित खिमटा VR Media Himachal नाहन 03 दिसम्बर। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सिरमौर के राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक के राजस्व प्रकरणों के कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में तकसीम के 271 मामले, निशानदेही के 804 मामले, इंतकाल के 4075 मामले तथा नाजायज कब्जा के 7 मामलों तथा राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन के 175 मामलों का निपटारा…
Read More