जिला सिरमौर में निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर लगा ट्रेनी टीचर से छेड़छाड़ व किडनैपिंग का आरोप, मामला दर्ज, बार एसोसिएशन नाहन सिरमौर ने की आरोपी निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग,

जिला सिरमौर में निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर लगा ट्रेनी टीचर से छेड़छाड़ व किडनैपिंग का आरोप, मामला दर्ज,
बार एसोसिएशन नाहन सिरमौर ने की आरोपी निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग,
VR Media Himachal
नाहन। जिला सिरमौर के एक निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर युवती की किडनैपिंग और उससे छेड़छाड़ के आरोप लगा है। युवती शिक्षण संस्थान में बतौर ट्रेनी टीचर के तौर पर कुछ ही समय पहले संस्थान में सेवाएं दे रही थी। वहीं इस शर्मनाक घटना को लेकर जहां जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं में भारी रोष है। बार एसोसिएशन नाहन ने इस संदर्भ में एक प्रेस बयान जारी कर उक्त मामले में घंटा से छानबीन करने की मांग की है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग भी की है। वहीं इस कृत्य के चलते शहर के आम लोगों में भारी रोष है। ओर जिन अभिभावकों के बच्चे निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिख रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को निजी शिक्षण संस्थान का निदेशक उक्त युवती को अपनी गाड़ी में शहर से बाहर ले गया तथा इसी दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकतें की। यही नहीं उसे नशा करने के लिए भी उकसाया गया। आरोपी की गलत मंशा को भांपते हुए युवती ने धैर्य से काम लिया और किसी तरह से अपने साथियों को फोन किया और जानकारी दी। जिसके बाद युवती ने किसी तरह अपनी लाज बचाई।
उधर, मामले की जानकारी मिलते ही युवती के परिजनों ने तुरंत महिला पुलिस थाना नाहन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस वारंट लेकर उसके शिक्षण संस्थान पहुंची है।
उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment