


पुलिस थाना पांवटा साहिब व पुरुवाला की टीमों ने अलग अलग पकड़ी 10 व 5 लीटर अवैध कच्ची शराब,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पुलिस थाना पांवटा साहिब व थाना पुरुवाला की टीमों ने बुधवार को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 10 व 5 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने बुधवार को दड़ी साहिब गुरुद्वारा बेहड़ेवाला के पास संजय कुमार पुत्र विशन दास गांव बेहड़ेवाला तह. व डा0 पांवटा जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने थाना पांवटा साहिब मे आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में बुधवार को ही पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने आकाश s/o गुरमीत सिंह R/O निहालगढ़ त0 पांवटा साहिब के कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की। जिसके खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधीनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।