पुलिस में धरे गालीगलोज व बहस बाजी करते हुए दो लोग,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। गुरुवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास 2 व्यक्ति आपस में बहसबाजी व गाली गलोच कर रहे है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पाया कि काफ़ी लोग इकट्ठे हुए थे। जिन्होंने बताया कि दो व्यक्ति जिनके नाम धीरज पुत्र राम प्रकाश निवासी सतौन तहसील कमराऊ जिला सिरमौर व दूसरे व्यक्ति का नाम मुकुल राज पुत्र राकेश सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 पांवटा साहिब आपस में किसी बात को लेकर एक दूसरे को गाली गलौज व बहसबाजी कर रहे थे। धीरज ने अपने हाथ मे एक तेज तरार हथियार चाकू पकड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को काबू किया, तथा धीरज के हाथ से तेज तरार हथियार चाकू को कब्जे मे लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, तथा आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
पुलिस में धरे गालीगलोज व बहस बाजी करते हुए दो लोग,
