*पांवटा साहिब में 156 बोतले अंग्रेजी शराब के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार* VR Media Himachal पांवटा साहिब। पांवटा साहिब पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस थाना पांवटा साहिब ने अपनी टीम के साथ रात्री गश्च के दौरान ब्रदीपुर चौक पर गाड़ी नम्बर *CH03Z-6951 होण्डा सिटी* को नियमित जांच के लिए रोका। जिसको चालक प्रिन्स पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भुंगरनी डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 36 वर्षीय चला रहा था। चैकिंग के दौरान…
Read MoreDay: January 27, 2025
सिरमौर पुलिस ने दिया मानवता व संवेदनशीलता का परिचय, लापता व्यक्ति का परिवार से करवाया भावुक पुर्नमिलन,
सिरमौर पुलिस ने दिया मानवता व संवेदनशीलता का परिचय, लापता व्यक्ति का परिवार से करवाया भावुक पुर्नमिलन, VR Media Himachal नाहन। हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। नाहन विकास खंड के देवका पुड़ला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के मिलने की सूचना पर नाहन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए यह सराहनीय कार्य किया है। जिसकी बदौलत उक्त व्यक्ति का बिछड़ा परिवार फिर से मिल गया है। यह घटना पुलिस और समाज के सामूहिक प्रयासों की प्रेरक मिसाल…
Read More