सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने नाहन में धरे दो चिट्टा तस्कर, शहर के ढाबों मोहल्ला स्थित रिहायशी मकान में दी दबिश,

सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने नाहन में धरे दो चिट्टा तस्कर,
शहर के ढाबों मोहल्ला स्थित रिहायशी मकान में दी दबीश,
VR Media Himachal
नाहन। मंगलवार को जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने ढाबों मोहल्ला नाहन में दबिश देकर आरोपी साहिल वर्मा (22) पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी मकान नं. 220/1, मोहोल्ला ढाबो, नाहन जिला सिरमौर हि.प्र. तथा आर्यन तोमर (22) पुत्र स्व0 विकास तोमर निवासी 159/1 मोहोल्ला ढाबो, नाहन जिला सिरमौर हि.प्र. के कब्जे से 8.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और भारतीय मुद्रा की राशि ₹ 3,050/- बरामद की। यह कार्रवाई अभियुक्त आर्यन तोमर के मोहोल्ला ढाबो स्थित आवासीय मकान पर की गई। आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act की धारा 21, 29 के तहत पुलिस थाना सदर नाहन में FIR दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है।

Related posts

Leave a Comment