


*40 ग्राम स्मैक/चिट्टे के साथ एक महिला गिरफ्तार*
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। शुक्रवार को पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजिदा पत्नी अब्दुला निवासी गांव भगवानपूर, डा0 पीपलीवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि0प्र0) व उम्र-36 साल जो अपने घर से स्मैक/चिट्ठा बेचने का अवैध कारोबार करती थी, उसके घर से 40 ग्राम स्मैक/चिट्ठा बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आऱोपियों के विरूद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, तथा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।