जमानत पर चल रहे नशा तस्कर ने बाहर आते ही फिर से शुरू किया नशा तस्करी का धंधा, SIU टीम ने पच्छाद में 4 किलो 720 ग्राम चरस के साथ फिर धरा तस्कर,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

जमानत पर चल रहे नशा तस्कर ने बाहर आते ही फिर से शुरू किया नशा तस्करी का धंधा,
SIU टीम ने पच्छाद में 4 किलो 720 ग्राम चरस के साथ फिर धरा तस्कर,
VR Media Himachal
नाहन। सिरमौर पुलिस की SIU टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक व्यक्ति चरस की बड़ी खैप लेकर रैन शेल्टर में बैठा था। मामला पच्छाद थाना क्षेत्र का है, जहां रात्री गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति राकेश उर्फ राहुल निवासी गांव व डा० भुजोंड तह० नौहराधार, जिला सिरमौर का रहने वाला है तथा चरस बेचने का काम करता है। यह व्यक्ति चरस की खेप लेकर डुगांघाट रैन शेल्टर में बैठा है। जिस पर पुलिस टीम ने तुख्ता कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को 4 किलो 720 ग्राम चरस व भारतीय करन्सी नोट कुल 19700/- रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना पच्छाद मे ND& PS Act के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

 

बता दें कि उक्त आरोपी राकेश उर्फ राहुल के खिलाफ पहले भी जिला बिलासपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत है तथा अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। यह व्यक्ति वर्तमान में जमानत के बाद बाहर था तथा काफी समय से जिला सिरमौर में मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा कर रहा था। जिसको पकड़ने में सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है।

Related posts

Leave a Comment