


पांवटा पुलिस ने 1.614 किलो ग्राम चरस के साथ धरा तस्कर,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। सोमवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी गांव सुदाना ड़ा0 भरानु तह0 नेरवा जिला शिमला व उम्र 34 के रिहायशी कमरा से मुकाम फोरेस्ट कारपरेशन सेल डिपु तारुवाला में 1.614 किलो ग्राम चरस बरामद की है। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।