*323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार*

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

*323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार*
VR media Himachal
नाहन। शनिवार को SIU नाहन, सिरमौर पुलिस की टीम ने पुलिस चौकी सिंघपुरा के क्षेत्राधिकार में भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन मेहरुवाला सड़क पर सोयब खान उर्फ आजम पुत्र सलीम खान निवासी वार्ड न0 4 जीवनगढ़ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड व उम्र 23 साल व साकिब शाह पुत्र सोनु साह निवासी वार्ड न0 5 जीवनगढ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड व उम्र19 साल के कब्जा से 323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया है। पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनों आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, तथा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

 

Related posts

Leave a Comment