पांवटा साहिब के होली मेले में विशाल दंगल का हुआ आयोजन, कमल के नाम रहा कुश्ती का खिताब, जीता 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार,

पांवटा साहिब के होली मेले में विशाल दंगल का हुआ आयोजन,
कमल के नाम रहा कुश्ती का खिताब, जीता 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। उपमंडलाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने आज होली मेले में आयोजित विशाल दंगल के दौरान बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दंगल के दौरान पांवटा साहिब में दंगल की 02 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें एक ओपन तथा दूसरी सिरमौर केसरी के नाम से आयोजित करवाई गई।

 

ओपन वर्ग में कमल विजेता रहे जिनको 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी व उपविजेता जितेंद्र को 31 हजार की राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सिरमौर केसरी वर्ग में जसवीर विजेता रहे जिनको 30 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता सुरेन्द्र रहे जिनको 20 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने दंगल के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

 

इस अवसर पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर निगम के पार्षदों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment