उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक,
VR Media Himachal
नाहन। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 

उपायुक्त ने जिला में 01 जनवरी, 2025 से 31 मार्च तक आयोजित हुई लोक अदालतों के माध्यम से निष्पादित राजस्व कार्यों की समीक्षा की तथा लोक अदालतों मे निपटाएं गए ईन्तकालात, तकसीम, निशानदेही व राजस्व प्रविष्ठियों के संशोधन के प्रकरणों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त राजस्व अधिकारियो से लोक अदालतों के अतिरिक्त ईन्तकालात, निशानदेही, तकसीम, कृषि गणना, प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि आदि मदों पर चर्चा की गई।

 

उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों द्वारा इस तिमाही के दौरान प्रस्तुत की कम प्रगति रिर्पोट पर असंतोष व्यक्त किया व प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 6 माह से अधिक समय से लंबित इंतकालो का शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

उपायुक्त ने जिला में आपदा से सम्बन्धित सभी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा आकलन करने के साथ-साथ त्वरित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम के मध्यनजर जिन स्थानों पर पीने के पानी की कमी है, वहां पानी उपलब्ध करने तथा वन विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगजनी की घटनाओं की जानकारी तुरन्त जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए ताकि आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सके।

 

उपायुक्त ने जिला में कार्यरत सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित पटवार भवनों के निर्माण कार्य, शिक्षण संस्थानों व स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उप मंडल स्तर पर कमेटी का गठन कर मासिक बैठकों का आयोजन करें। जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा के अतिरिक्त जिला में कार्यरत एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment