एसआईयू टीम ने मोटरसाइकिल पर रखे एक कैरी बैग से बरामद किए 384 ट्रामाडोल कैप्सूल

एसआईयू टीम ने मोटरसाइकिल पर रखे एक कैरी बैग से बरामद किए 384 ट्रामाडोल कैप्सूल
VR Media Himachal
नाहन। विशेष जांच इकाई (एसआईयू) की टीम ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया है, इस अभियान के दौरान एसआईयू की टीम ने मटक माजरी, पानी की टंकी के पास से 384 ट्रामाडोल कैप्सूल सफलतापूर्वक जब्त किए गए।

 

यह प्रतिबंधित पदार्थ एक मोटरसाइकिल पर रखे एक कैरी बैग से बरामद किया गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP17H-5641 स्प्लेंडर है, जो रमजान उल हक, पुत्र महफूज अली, निवासी भगवान पुर, पोस्ट ऑफिस माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र 30 वर्ष का है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन माजरा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22 के तहत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। फिलहाल जांच जारी है।

Related posts

Leave a Comment