पांवटा साहिब में 12 ग्राम स्मैक/हैरोईन के साथ आरोपी गिरफ्तार,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। बुधवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने खास मुखबरी की सूचना के आधार पर आरोपी विक्की कुमार पुत्र रतन लाल निवासी मकान न. 96 बार्ड न.10 देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि.प्र. के रिहाईशी मकान से 12 ग्राम स्मैक/ हैराईन बरामद किया है।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध ND&PS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत मे पेश कर पुलिस हिरासत में रिमाण्ड पर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है।