श्री रेणुका जी पुलिस ने कांडो फागड़ में नष्ट की भांग की खेती,
स्थानीय व्यक्ति के खेत से बरामद किए भांग के 1020 पौधे,
VR Media Himachal
नाहन। पुलिस सिरमौर द्वारा नशा के अवैध व्यापार के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम ने 1020 पौधे भांग के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव कांडो फागड़ (आंवल वाली), तहसील रेणुका, जिला सिरमौर में लाल चन्द पुत्र राम चरण अपनी मलकीयत भूमि में भांग की खेती करता है। जिस पर पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव कांडो फागड़ में दबिश देकर लाल चन्द के कब्जे वाली जमीन में दो खेतों से 1020 पौधे भांग/ कैनबिज के पौधे बरामद किए हैं। जिन पौधों में से रसायनिक परीक्षण के लिये निकाले गये पौधों के इलावा अन्य भांग/ कैनबिज के पौधों को मौका पर ही गवाहों की मौजूदगी में नष्ट किया गया तथा लाल चन्द के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका में ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। जबकि गवाहों के समक्ष पुलिस कार्यवाही की फोटो संलग्न है।
श्री रेणुका जी पुलिस ने कांडो फागड़ में नष्ट की भांग की खेती, स्थानीय व्यक्ति के खेत से बरामद किए भांग के 1020 पौधे,
