महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जिला प्रशासन ने 15 दिनों तक चलने वाले नवरात्र मेले के लिए की पुख्ता इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ सफाई, पेयजल समेत खाने-पीने ठहरने की भी सुविधा, पहले दिन 16 हजार तो आज दूसरे दिन अब तक10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हुए नतमस्तक, अश्विन नवरात्र त्रिलोकपुर मेला में हिमाचल ही नहीं, हरियाणा राज्य से भी भारी संख्या में पहुंचते ही श्रद्धालु,

महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़,
जिला प्रशासन ने 15 दिनों तक चलने वाले नवरात्र मेले के लिए की पुख्ता इंतजाम,
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ सफाई, पेयजल समेत खाने-पीने ठहरने की भी सुविधा,
पहले दिन 16 हजार तो आज दूसरे दिन अब तक10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हुए नतमस्तक,
अश्विन नवरात्र त्रिलोकपुर मेला में हिमाचल ही नहीं, हरियाणा राज्य से भी भारी संख्या में पहुंचते ही श्रद्धालु,
VR Media Himachal
नाहन। उत्तर भारत के शक्तिपीठों में शुमार महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज दूसरे नवरात्रे के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया है। यहां अश्विन नवरात्र मेला आगामी 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के मध्य नजर पुख्ता बंदोबस्त का इंतजाम किए हैं। त्रिलोकपुर मेला में हिमाचल से ही नहीं, बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश व दिल्ली राज्य से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतू मेला स्थल व आस पास के क्षेत्र में उचित कानून व्यवस्था की गई है।
मीडिया से रूबरू हुए तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि महामाया वाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला आगामी 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले के आज दूसरे दिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया है। प्रशासन की ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्थल व परिसर में साफ सफाई, पेयजल तथा बिजली की सप्लाई की उचित व्यवस्था आदि प्रबंध किए गए है। मेला अधिकारियों को मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा उनकी सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया। पहले दिन यहां नवरात्र के मौके पर 16000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए थे और आज दूसरे दिन भी प्रातः काल से ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शनों को उमड़ रही है।

Related posts

Leave a Comment