


सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने 1.035 ग्राम अफीम के साथ धरा अपराधी,
VR Media Himachal
नाहन। सिरमौर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू टीम) ने सोमवार मध्य रात्रि को धनेच रोड़ कर्व, डूंगु नाला राजगढ़ के समीप एक व्यक्ति से 1.035 किलो ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर 35 वर्षीय पुत्र मोहन लाल निवासी खेरी पो.ओ. ग्वारा, तहसील कंडाघाट, सोलन, हिमाचल प्रदेश, की मारुति कार 800 नंबर HP 16-3236 के डेशबोर्ड से उक्त मादक पदार्थ बरामद हुआ है। उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।