पांवटा पुलिस ने 8 पेटी अवैध शराब के साथ धरा तस्वीर,

पांवटा पुलिस ने 8 पेटी अवैध शराब के साथ धरा तस्वीर,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। पुलिस थाना माजरा की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक वाहन न0 HR37E7800 के अंदर से 8 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी “for sale in HP only” बरामद की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा साहिब में आरोपी शमीम पुत्र मोहमद सादिक निवासी गांव लंका डाकघर बराडा तहसील साहा हरियाणा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।

Related posts

Leave a Comment